Big News : बड़ा हादसा : नदी में गिरी बारात की बस, अब तक 24 लोगों की मौत, कई घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ा हादसा : नदी में गिरी बारात की बस, अब तक 24 लोगों की मौत, कई घायल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
barat bus accident

barat bus accidentराजस्थान : राजस्थान में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक बारात की बस नदी में गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई।  बूंदी में कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर बारातियों को ले जा रही बस अचानक मेज नदी में गिर गयी. जिसमं अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई। कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बस में करीब 30 लोग सवार थे, जिनमें से 24 लोगों की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। उपखंड अधिकारी समेत तमाम आला अधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से बरातियों से भरी बस मेज नदी में गिर गई। बस में सवार सभी लोग कोटा के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार बारात कोटा से मायरा जा रही थी। वहीं इस हादसे पर सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया है। बनीलाल ने ट्वीट किया कि प्रदेश के बूंदी जिले की मेज नदी के पुल से बारात की एक बस नदी में गिरने से कई लोगो की मृत्यु हो जाने के दुःखद समाचार प्राप्त हो रहे हैं।

Share This Article