देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 12 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही कुछ अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल कर दिया। पीसीएस अधिकारी अलोक कुमार पांडेय से हरिद्धार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी हटा दी गई है। शासन ने उनको अबकारी अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी है।
ललित नारायाण मिश्र से उपर जिलाधिकारी हरिद्धार की जिम्मेदारी हटाते हुए अपर मेलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उदय सिंह राणा से संयुक्त सचिव लोकसेवा आयोग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। हरवीर सिंह को नैनीताल से हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है। उनको अपर जिलाधिकारी हरिद्वार और अपर मेलाधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। सोहन सिंह डिप्टी कलेक्टर से हटाकर उनको अपर मुख्य कार्याधिकारी टिहरी विशेष क्षेत्र, प्रकाश विकास प्राधिकरण टिहरी बनाया गया।
शैलेंद्र सिंह नेगी से संयुक्त सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण को कार्यभार वापस लेकर उनको डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया हैै। वरुण अग्रवाल को पिथौरागढ़ से हटाकर डिप्टी कलेक्र रुद्रप्रयाग बनाया गया। अशोक कुमार जोशी को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। परमानंद राम को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग से अपर कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बनाया गया। मीनाक्षी पटवाल को एमडीडीए के अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।