Big News : ऊधमसिंह नगर मामले में बड़ी कार्रवाई, दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऊधमसिंह नगर मामले में बड़ी कार्रवाई, दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsऊधमसिंह नगर : सीपीयू के दरोगा और दो सिपाहियों के एक युवक के साथ मारपीट कर उसके चेहरे पर बाइक चाबी घोंपने के मामले में पुलिस ने सीपीयू दरोगा और दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस पर पथराव करने वाले करीब 150 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने युवक से मारपीट के मामले को गंभीरता से लिया है। पूरे मामले पर डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार खुद ही नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने खुद ही बयान जारी कर कहा कि इस तरह की चीजों को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज। एससी/एसटी एक्ट के साथ ही धारा 323, 325, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं, पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले 100-150 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पुलिस पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 147, 186, 188, 332, 353,427, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि कानू के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। गलत काम चाहे पुलिस करे या फिर कोई। सबके साथ एक जैसा वर्ताव किया जाएगा।

Share This Article