Big NewsDehradun

बड़ा हादसा : गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल

breaking uttrakhand newsदेहरादून : कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चापनू और जजरेड के बीच बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात करीब 11 बजे का है। वाहन कोरुवा से विकासनगर आ रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल व्यक्ति और मृतकों को खाई से निकाला । 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हदसे मेंप्रदीप पुत्र जगत सिह कोरुवा थाना चकराता और सुलतान तोमर पुत्र स्व. अजब सिंह कोटी कोरूवा साहिया की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अक्षय तोमर पुत्र बहादुर सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया गंभीर घायल हो गया।

https://youtu.be/kjRRZcJLug0

Back to top button