टिहरी : कुंजापुरी ट्रेवल्स की एक बस टिहरी-घनसाली से ऋषिकेश जाते वक्त नरेंद्रनगर के पलास्डा़ में पलट गयी। सड़क पर बने गढ्ढों और मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर बस पलटने की खबर है। राहत भरी खबर ये है कि इस दौरान बस में कोई नहीं था केवल ड्राइवर बस मे मौजूद था।
बस ड्राइवर को आई हल्की चोटें
जानकारी मिली है कि बस(संख्या यूके 12 पीबी 1137) टिहरी जिले के बाहर से आए लोगों को छोड़ने के लिए घनसाली गई थी और वापसी के समय नरेंद्रनगर के पास यह हादसा हो गया। गनीमत रही की बस खाली थी और सिर्फ चालक ही बस में था जो की सुरक्षित है। बस ड्राइवर को हल्की चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से चालक को छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी मिली है कि बरसात के कारण ऑल वेदर रोड पर कई जगह पेंटिंग उखडी़ है। ऑल वेदर रोड कंपनी ने ऐसी जगह पर गड्ढे कर रखे हैं। वो गढ्डे कई समय से भरे नहीं गई हैं जो हादसों को न्यौता दे रहे हैं। इन गढ्ढों पर वाहन हिचकोले खा रहे हैं और लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। वहीं क्षेत्रीय जनता ने रोड के गड्ढों को भरने की मांग भी की लेकिन किसी ने सुध नहीं ली और आज ये हादसा हो गया। अगर हादसा बड़ा होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता कंपनी, लोक निर्माण विभाग, ठेकेदार, विधायक या सरकार?