Dehradunhighlight

उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा : अनियंत्रित हुई ITBP के जवानों से भरी बस, मचा हड़कंप

ITBP jawan

मूसरी : मसूरी में आज गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल मसूरी कैम्पटी रोड पर आईटीबीपी के जवानों से भरी बस सुबह जेडब्ल्यू मैरियट होटल के पास अनियंत्रित हो गई। इससे हड़कंप मच गया। बस में 30 जवान सवार थे। सभी जवान सुरक्षित हैं।

जानकारी मिली है कि जहां बस अनियंत्रित हुई वहां अगर बस का जरा भी बैलेंस बिगड़ता तो खाई में गिर सकती थी लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी मिली है कि आईटीबीपी के बस में 30 जवान सवार थे जो सुरक्षित हैं। आस पास के लोगों और पुलिस ने रस्सी के सहारे आईटीबीपी की बस को खींचा और बस सड़क पर लाई गई।

Back to top button