देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध आयुर्वेद काॅलेजों के बीएएसएस के फेल हो चुके छात्रों ने उनको प्रमोट करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को फेल पर ज्ञापन भेजा है। फेल हो चुके या फिर जिनके बैक पेपर सही नहीं हो पाए हैं, वो चाहते हैं कि उनको पास कर दिया जाए। हालांकि मेल की सत्यता को लेकर फिलहाल कोई दावा नहीं किया जा सकता है।
सोशल मीडिया में मेल के स्क्रीन शाॅट खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि ये मेल सही है या फिर किसी ने फर्जी मेल किया है। इसको छात्रों के खिलाफ साजिश भी माना जा रहा है। इस मेल को आयुर्वेद छात्रों के आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि ये सब छात्रों को बदनाम करने के लिए किया गया है। लेकिन, जब तक मामला पूरी तरह साफ नहीं हो जाता, तब तक कुछ कह पाना मुश्किल है। फिलहाल इस पर आयुर्वेद छात्र आंदोलन में शामिल युवाओं का कोई बयान भी सामने नहीं आया है।