Big NewsNainital

माही ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बेहोश कर नहीं ऐसे ली अंकित की जान

हल्द्वानी से सामने आए सांप से डसवाकर प्रेमी की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी माही और दीप कांडपाल को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। जिसके बाद माही ने अंकित के मर्डर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

माही ने किया चौंकाने वाला खुलासा

हल्द्वानी के कारोबारी अंकित की हत्या का मामला बीते कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। जिसकी वजह है हत्या करने का तरीका। अंकित को उसी की प्रेमिका माही ने सांप से डसवाकर मार दिया था।

जिसका खुलासा पुलिस ने सिर्फ नौ दिन में कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सपेरे ने बताया था कि पहले अंकित को बेहोश किया गया। उसके बाद उसको सांप से डसवाकर उसकी हत्या की गई।

बेबोशी में नहीं की गई थी अंकित की हत्या

इस मामले में माही ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। माही ने बताया कि अंकित को बेहोश कर नहीं बल्कि उसके होश में होने पर ही मारा था। अंकित की प्रेमिका माही ने पूछताछ में खुलासा किया है कि अंकित को बेहोशी की हालत में नहीं मारा गया था।

बल्कि उसे जबरन पकड़कर उस पर कंबल डालकर उसे सांप से डसवाया गया था। माही ने बताया कि सांप से डसवाने से पहले अंकित को पांच लोगों ने उसके ऊपर कंबल डालकर दबोच लिया था।

निर्ममता से ली अंकित की जान

जिसके बाद उसे नीचे गिरा दिया गया। इसके बाद दो लोग अंकित के ऊपर बैठ गए। जबकि दो लोगों ने हाथ और एक ने पैर पकड़ा। जिसके बाद धीर-धीरे अंकित का दम घुटने लगा। जब वो अधमरा हो गया तो उसे सांप से डसवाया गया। जिसके बाद आधे घंटे के बाद अंकित के शरीर में दोबारा हरकत हुई तो उसे फिर से सांप से डसवाया गया।

नौकर-नौकरानी अब भी फरार

अंकित की हत्या पांच लोगों ने मिलकर की थी। जिसमें से तीन लोग गिरफ्तार हो गए हैं। लेकिन दो अब भी फरार हैं। इस हत्यकांड में शामिल सपेरे तक पहुंच पुलिस ने मामले का खुलासा किया था। जिसके बाद मुख्य आरोपी माही और दीप कांडपाल को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन माही की नौकरानी और उसका पति अब भी फरार है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button