देहरादून-दक्षिण फिल्म के सुपरस्टार महेश बाबू की बड़े बजट वाली फिल्म की देहरादून में सोमवार यानि आज से शुरु हुई जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. आपको बता दें फिल्म में महेश बाबू के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी छात्र की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म शूटिंग के लिए पूरी टीम देहरादून पहुंची.
सीएम ने किया शूटिंग का शुभारंभ, सीएम ने किया फेसबुक पर पोस्ट
अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी उत्तराखंड का रुख करने लगी है। जिसे प्रोत्साहित करने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शूटिंग का शुभारंभ किया. सीएम ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसी पहल में साउथ इंडियन फिल्म एक्टर महेश बाबू की फिल्म की शूटिंग देहरादून में शुरू हुई.
बॉलीवुड क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अदलखा और फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर डॉ. रती शंकर त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में हो रही है। बताया कि स्कूल को कॉलेज के रूप में दिखाया जाएगा। स्कूल में चार दिन तक शूटिंग होनी है, हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते स्कूल की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। इसके बाद 22 जून से एफआरआइ में शूटिंग प्रस्तावित है। बताया कि अभी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।
फिल्म का बजट 125 करोड़ है
सुमित अदलखा ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग उत्तराखंड में हो रही है। फिल्म का बजट 125 करोड़ है।