देहरादून : एक ओर जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं तो वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी उत्तराखंड पहुंचे। उनका स्वागत गर्मजोशी से किया गया। बता दें कि इसके बाद भगत सिंह कोश्यारी देहरादून स्थित आवास पहुंचे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भगत सिंह कोश्यारी तीन दिवसीय निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। कल विधानसभा अध्यक्ष की बेटी की रिंग सेरेमनी में भी शिरकत करेंगे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शनिवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां स्थानीय प्रशासन ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट के बाहर ऋषिकेश, डोईवाला, देहरादून से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने सुरक्षा काफिले के साथ देहरादून के लिए रवाना हुए। आपको बता दें कि वे 23 नवंबर को महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे।