National

Cash for Vote: महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता Vinod Tawde पर पैसे बांटने का आरोप, होटल में हुआ हंगामा, स्थिति तनावपूर्ण

महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बाटंने के संगीन आरोप लगे हैं। उन्हें मुंबई के होटल में निपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया है। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर यहां बांटने के लिए आए थे। हालांकि, तावड़े ने इन आरोपों को झूठा बताया है।

वोटिंग के लिए नकदी बांटने आए Vinod Tawde ?

हंगामे के बाद विरोधियों ने पूरे विवांता होटल को सील कर दिया है। वहां पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बना हुई है। बता दें कि इस इलाके में BVA पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि Vinod Tawde वोटिंग के लिए नकदी बांटने आए थे। इस बीच कई पुलिस अधिकारी भी होटल पहुंच गए हैं। विवांता होटल में BVA के कार्यकर्ता जमा होते जा रहे हैं।

बीजेपी के आईटी सेल के हेड का बयान

हालांकि इस घटना पर बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय का भी बयान आया है। उन्होनें कहा कि अगर विपक्ष के पास ऐसे कोई सबूत हैं तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए। मालवीय ने इस घटना को साजिश करार दिया है। उन्होनें कहा कि चुनाव से 24 घंटे पहले नेता अपने बूथ का मैनेजमेंट देखते हैं। ऐसा ड्रामा हारने वाले नेता करते हैं। जो इस समय नालासोपारा में हो रहा है। उन्होनें कहा कि उस होटल में हमारे संगठन की बैठक चल रही थी।

Back to top button