Big NewsNational

डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, विमान में सवार सभी लोगों की गई जान – Ajit Pawar Plane Crash

Maharashtra dy CM Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। बुधवार सुबह 8.45 बारामती(Baramati) में लैंडिग के दौरान उनका प्लेन क्रैश हो गया है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक जब एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड कर रहा था तभी ये हादसा हुआ। इस प्लेन में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल असिस्टेंट और सुरक्षाकर्मी, प्लेन स्टाफ समेत पांच लोग सवार थे। सभी की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

ajit panwar death plane crash

डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार मुंबई से चार्टर्ड प्लेन में बारामती गए थे। जहां पर प्लेन रनवे से फिसल गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।

ये भी पढ़ें:- दूर तक धुआं ही धुआं…शव आधे जले हुए, देखिए Ajit Pawar विमान क्रैश की दर्दनाक VIDEOS

 Ajit Pawar DEATH Plane Crash

विमान में सवार सभी लोगों की गई जान

बता दें कि वो महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए बारामती में सभाओं को संबोधित करने जा रहे थे। इससे पहले ही ये हादसा हो गया। इस दौरान शरद पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली में थे। इस हादसे के बाद वो तुरंत ही पूरे परिवार के साथ बारामती निकल गए हैं।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button