Big NewsDehradun

महाकुंभ सुरक्षा की चिंता : ठंडे बस्ते में 17 सौ पुलिस कर्मियों की भर्ती

breaking uttrakhand newsदेहरादून: हरिद्वार महाकुम्भ मेले की तैयारियों में जुटी सरकार के सामने कुंभ मेले में सुरक्षा बड़ा सवाल है। कुंभ मेले में सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार हर प्रकार की तैयारियों में जुट गयी है। लेकिन, सुरक्षा के सवाल पर फिलहाल सरकार के पास पुलिस बल की कमी है। उत्तराखंड पुलिस में पुलिस कर्मियों की भर्ती होनी है, लेकिन अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है।

कुम्भ मेले की सुरक्षा व्यवस्था करने वाली पुलिस के लिए चिंता का विषय बनी है। जिसका बड़ा कारण पुलिस विभाग में 17 सौ पुलिस कर्मियों की भर्ती समय पर नहीं होना है। सितंबर महीने में सरकार से भर्तियों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। बावजूद इसके पुलिस में भर्ती का ये प्लान फाइलों तक ही सीमित रहा। जबकि नौकरी की विज्ञप्ति प्रकाशन से लेकर भर्ती और ट्रेनिग में करीब 9 से 10 महीने का समय लगता है। जबकि कुंभ मेले पुलिस कर्मियों की तैयाती इसी साल जून माह के आसपास की जानी है।
.

Back to top button