highlightUdham Singh Nagar

विधवा महिला की जमीन कब्जाना चाहता है माफिया, महिलाओं से पिटवाया!

ऊधमसिंह नगर : जिले में भूमि विवाद का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. भूमि विवाद में लाइव मारपीट कैमरे में कैद हो गयी। अनुसूचित जनजाति की विधवा महिला के घर में भूमाफिया द्वारा आग लगाकर जबरन उसकी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए समाज के दर्जनों लोगों ने सीओ दीपशिखा अग्रवाल का घेराव किया। इन लोगों ने सीओ से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जहां अब ये लाइव मारपीट वीडियो खूब वायरल हो रही है। हालांकि ये वीडियो 18 फरबरी को बनाई गई है।

नगर पंचायत गूलरभोज के ग्राम चंदायन में रहने वाले जनजाति समाज के दर्जनों लोग सीओ के कार्यालय जा धमके जहां पर इन लोगों ने का घेराव किया। लोगों ने शिकायत्री पत्र देकर कहा कि गांव में रहने वाली अनुसूचित जनजाति समाज की विधवा महिला भूरो देवी पत्नी स्व0 चेतराम सिंह की भूमि है जहां पर इन लोगों ने रहने के लिये झोपड़ी बनाई है। इसी गांव में रहने वाला एक व्यक्ति इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसका मामला न्यायालय में चल रहा है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बीते 18 फरवरी को पीड़िता अपनी पुत्री वीना व सीमा के साथ घर में अकेली थी कि आरोपी अपने साथ 50 अन्य लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर आया व उन पर हमला कर दिया तथा उसकी पुत्रियों को खींच कर अपने साथ ले जाने लगे इतना ही इन लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। इन लोगों ने मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई। इन लोगों ने सीओ से कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

Back to top button