Big News : मध्य प्रदेश के राज्यपाल का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मध्य प्रदेश के राज्यपाल का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज निधन हो गया. लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी उनके बेटे अशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी. जानकारी मिली है कि लाल जी टंडन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी किडनी के साथ-साथ लिवर फंक्शन भी गड़बड़ हो गया था. लाल जी टंडन ने 85 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा.

आपको बता दें कि लाल जी टंडन को 11 जून को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल रात से ही उनकी हालात नाजुक हो गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया गया था.

मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल का निधन हो गया है. उनकी किडनी के साथ-साथ लिवर फंक्शन भी गड़बड़ा गया था

Share This Article