हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी बेहद खुश हैं। उन्होंने सीट पर विजप पाने के लिए हरिद्वार स्थित हरकीपैड़ी में पूजा अर्चाना की। इस समय उनके साथ कई समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने गंगा से मनत मांगी है कि इस चुनाव में उनकी पार लगा दे। वहीं उनके समर्थकों ने कहा कि इस बार ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी बारी मतों से जीत कर विधानसभा पहुंचेंगे।