हरिद्वार : लक्सर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लक्सर कोतवाली पुलिस ने 10 चोरी के मोबाइल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
आज लक्सर कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि कबूलपुरी रायघटी के एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली में अपने मोबाइल चोरी की घटना की तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लक्सर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम बना कर मामले की छानबीन शुरू की छानबीन के दौरान दो युवकों की निशानदेही की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान इन युवकों के पास से कबूलपुर रायघटी के हरी सिंह का मोबाइल बरामद कर लिया गया। एक मोबाइल बरामद होने के बाद जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके पास से 10 और मोबाइल बरामद किए गए। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ 10 मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आज इन दोनों युवकों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएग।