हरिद्वार : लक्सर विकासखंड के कंकर खाता गांव में जिला पंचायत से बनाई जा रही सड़क निर्माण में गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण में आपत्ति की जा रही थी। इसी को लेकर कई बार वाद विवाद भी हुआ लेकिन बीते 6 महीने से गांव में सड़क नहीं बन पाई। इसी को लेकर आज लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा कंकर खाता गांव पहुंचे और सड़क बना रहे ठेकेदार व ग्राम प्रधान को जमकर फटकार लगाई और जल्द गांव के अंदर सड़क निर्माण करने के आदेश जारी किये। हालांकि इसी बीच गांव की पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों और ग्रामीणों की हल्की फुल्की नोक झोंक भी।
उसके बाद मौके पर लेखपाल को बुलाया गया और पैमाइश करा कर गांव का निकासी का पानी तालाब में छोड़ने के आदेश दिए और सख्त हिदायत दी कि अगर सड़क निर्माण में कोई भी ग्रामीण आपत्ति कर विवाद करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।