Haridwarhighlight

लक्सर ब्रेकिंग : फाइनेंस कर्मी से हुई लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार, SSP ने दिया इनाम

Breaking uttarakhand news
लक्सर – हरिद्वार जिले के लक्सर से बड़ी खबर है। बता दें कि लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने 4 शातरि बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 3 फरवरी को हथियारों के बल पर फाइनेंस कर्मी से 1 लाख बीस हजार लूट की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। वहीं आज सोमवार को लक्सर कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबुदई सेंथिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया औऱ बताया कि इस मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लक्सर पुलिस ने बदमाशों से लूट में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल, हथियार वह 80 हजार की नकदी बरामद की है।
 हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबुदई सेंथिल ने पुलिस टीम की कार्य कुशलता को देखते हुए टीम को ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही आरोपियों का अपराधिक इतिहास कंगाला जा रहा है।

Back to top button