National

Lucknow University के छात्रों ने बिना निमंत्रण फ्री में खाया बारात में खाना, पकड़े जाने पर चलाई गोली व बम

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्र फ्री में खाना खाने पहुंचे और पकड़े जाने पर उन्होनें मारपीट भी की और बल और गोली से हमला भी किया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, Lucknow University के कुछ छात्र एक शादी में बिना निमंत्रण के ही खाना खाने पहुंचे। इस दौरान जब बारातियों ने छात्रों को नहीं पहचाना और उन्हें खाने से रोकने की कोशिश की तो छात्रों ने उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि कुछ देर बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों ने मौके पर पहुंचकर बारातियों के साथ मारपीट की।

छात्रों ने बम और गोली चलाई

घटना इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला शांत कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बारातियों ने आरोप लगाया कि कई छात्र फ्री में खाना खाने पहुंचे थे इस दौरान मना करने पर लड़ाई शुरु हुई जिसके बाद कई छात्रों ने बम और गोली भी चलाई।

Back to top button