Big NewsUttarakhand

LUCC घोटाले में बड़ी कार्रवाई: CBI ने 46 आरोपियों पर दर्ज किए मुकदमे, दो अभिनेता भी नामजद

उत्तराखंड में LUCC कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 46 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें यह मामला प्रदेश के सबसे बड़े वित्तीय घोटालों में से एक माना जा रहा है।

LUCC घोटाले में बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, LUCC कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कर धोखाधड़ी करने का आरोप है। सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कुल 18 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

दो अभिनेता के खिलाफ भी केस दर्ज

इस घोटाले में फिल्म जगत से जुड़े दो नाम भी शामिल हैं। कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रहे अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ देहरादून के रायपुर थाने में 6 करोड़ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में नामजद किया गया है।

CBI की कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप

सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। निवेशकों ने उम्मीद जताई है कि अब उन्हें न्याय मिलेगा और उनकी जमा रकम वापस मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी जल्द ही आरोपियों की संपत्ति और लेनदेन की भी जांच कर सकती है।

2 लाख निवेशकों से 500 करोड़ अधिक की ठगी

बता दें सहकारिता मंत्रालय से कथित रूप से जुड़ी इस सोसाइटी ने आरडी, एफडी और एमआईपी जैसे स्कीमों के नाम पर करीब 2 लाख निवेशकों से 500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. LUCC के खिलाफ उत्तराखंड के सात जिलों में केस दर्ज हैं. अधिकांश शिकायतों में कहा गया है कि सोसाइटी ने निवेशकों को झूठे दस्तावेज और सहकारिता मंत्रालय से जुड़े होने का हवाला देकर भरोसे में लिया और पैसा जमा करवाए।

ये भी पढ़ें: केंद्र तक पहुंची LUCC घोटाले की गूंज, सांसदों ने की अमित शाह से मुलाकात, पैसा वापस लौटने का किया आग्रह

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button