Dehradunhighlight

नानूरखेड़ा में धरने पर बैठे LT चयनित अभ्यर्थी, अब भी नियुक्ति का इंतजार, समर्थन देने पहुंची कांग्रेस

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग की उपेक्षा से परेशान LT चयनित अभ्यर्थी बीते चार महीनों से देहरादून के नानूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने न सिर्फ आयोग का दरवाजा खटखटाया बल्कि शिक्षा मंत्री से लेकर विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है।

नानूरखेड़ा में धरने पर बैठे LT चयनित अभ्यर्थी

धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे विधिवत चयनित हैं और अब केवल नियुक्ति आदेश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। पहले उन्हें निदेशालय परिसर में बैठने की अनुमति दी गई थी, मगर कुछ ही समय बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया और अब वे सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे धरना देने को मजबूर हैं।

धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता

हाल ही में अभ्यर्थियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद वे आज खुद धरना स्थल पहुंचे और अभ्यर्थियों से मुलाकात की। माहरा ने कहा ये सभी चयनित अभ्यर्थी हैं। सरकार जानबूझकर इन्हें नियुक्त नहीं कर रही है। यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

ये भी पढ़ें : UKPSC ने अब इस परीक्षा का परिणाम किया निरस्त, चयनित अभ्यर्थियों की खुशियों में फिरा पानी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button