उत्तराखंड में होने वाली एलटी भर्ती परीक्षा अब लगभग रद्द हो गई है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में कार्यवाही के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिख दिया है। जल्द ही आयोग की ओर से इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी हो जाएंगे। चूंकि मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस पत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला दिया है लिहाजा माना जा रहा है कि परीक्षा को किसी अन्य तरीके से कराने पर विचार नहीं होगा और आयोग इस परीक्षा को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर देगा।
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को एलटी भर्ती परीक्षा होनी है। इसमें 51 हजार परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने हैं। कई परीक्षार्थी अन्य राज्यों से भी आने हैं। हालांकि उनके लिए पहले ही एसओपी जारी हो चुकी है लेकिन अब मुख्य सचिव ने जो पत्र आयोग को लिखा है उससे साफ है कि परीक्षा अगली तारीख तक टल जाएगी।