Sports : LSG Vs DC: लखनऊ और दिल्ली के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

LSG vs DC: लखनऊ और दिल्ली के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Uma Kothari
2 Min Read
LSG vs DC playing 11 match prediction pitch report

IPL 2024 LSG vs DC: IPL 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। आज का ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्रॉउड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में एक तरफ जहां LSG की टीम चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेंगी। बता दें कि दिल्ली दो अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल पर 10वें पायदान पर बनी हुई है। तो वहीं लखनऊ छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

LSG vs DC पिच रिपोर्ट 

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इस सीजन में यहां दो मैच हुए है। जिसमें लखनऊ ने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। इस दौरान LSG ने पहले बैटिग की थी। पिछला मुकाबला यहां गुजरात और लखनऊ के बीच खेला गया था। जहां गेंदबाजों ने दबदबा बनाया हुआ था। इस मैच में GT 130 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी।

LSG vs DC मैच प्रिडिक्शन

अब तक IPL 2024 में लखनउ की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। तो वहीं दिल्ली ने पांच मैचों में केवल एक मुकाबले में जीत हासिल की है। ऐसे में इस मुकाबले में लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।

LSG vs DC Playing 11

LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ । 

इम्पैक्ट प्लेयर- मोहसिन खान

DC: ऋषभ पंत(कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, इशांत शर्मा, रसिख डार/सुमित कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर- जेक फ़्रेज़र मैकगर्क

Share This Article