आरोप लगाया कि दून में प्राइवेट नौकरी करने वाले राहुल कुमार निवासी कुवाखेड़ा थाना लक्सर जिला हरिद्वार से उसकी जान पहचान हुई। पीड़िता ने कहा कि राहुल ने उससे शादी की बात कही और डेढ़ वर्ष पहले साथ रहने के लिए अपने कमरे में बुला लिया। आरोप लगाया कि इस दौरान राहुल ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाया और गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया।
युवती ने यह भी आरोप लगाया आरोपी ने इस दौरान उससे 2.50 लाख रुपये भी लिए, जिन्हे उसने नहीं लौटाया और कुछ दिन पहले दोनों में विवाद बढ़ा तो आरोपी ने शादी करना तो दूर पीड़िता को कमरे से निकाल दिया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराने समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।