highlightNational

चाय का लवर Video: एक तरफ पुलिस उसे खींचकर ले जा रही, और उसे चाय की पड़ी

chai lover video

 

कुछ लोग चाय के आशिक होते हैं। खाना चाहे देरी से मिले लेकिन चाय टाइम पर चाहिए। चाय के ऐसे ऐसे प्रेमी हैं कि आप दंग रह जाएंगे। कुछ लोग तो चाय के इतने शौकीन और प्रेमी होते हैं कि अगर उन्हे सुबह एक कप चाय का ना दिया जाए तो वो शाम तक चाय का रोना जरुर रोएंगे. ऐसा ही चाय प्रेम एक बार सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में दो पुलिस वाले दो लड़कों को खींच कर ले जा रहे है.

पुलिस खींचकर ले जा रही है उन्हें इस बात की चिंता नहीं है उनको चिंता तो इस बात की है कि कहीं हाथ में पकड़ी हुई चाय ना छलक जाए. इसलिए बंदा बड़ी एहतियात के साथ चल रहा है ताकि कप से जरा सी चाय ना छलकने पाए. सोशल मीडिया पर इस चाय प्रेमी का वीडियो खूब वायरल हो रहे है.

इस वीडियो को आईपीएस अफसर अंकिता शर्मा ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्सन में लिखा ये हम हैं, ये हमारी चाय है और बाकी बाद में देखेंगे। इस वीडियो को चंद घंटों में 11 हजार से अधिक व्यूज और करीब 2 हजार लाइक्स मिल चुके थे.

 

ये हम है, ये हमारी चाय है, बाक़ी बाद में देखेंगे 😎 pic.twitter.com/B0K1X9y5P4

— Ankita Sharma IPS (@ankidurg) May 27, 2021

 

Back to top button