ब्यूरो- 2007 में गठबंधन का दौर उत्तराखंड में शुरू हुआ और यूकेडी के समर्थन से राज्य में भाजपा की सरकार बनी। मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य को फिर से पैराशूट सीएम मिला और भाजपा ने सांसद बीसी खंडूड़ी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवा दी। जनरल खंडूड़ी राज्य के चौथे मुख्यमंत्री बने ।