Entertainment

Lok Sabha Election 2024: नागरिकता मिलने के बाद वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार, शाहिद समेत ये सितारें भी आए नजर

Lok Sabha Election 2024 के पांचवें चरण में मुंबई में मतदान जारी है। ऐसे में मायानगरी के सितारें बतौर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सितारें सुबह से ही मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। साथ ही लोगों से भी मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

सितारें वोट डालते आए नजर

इस बार कई सितारें राजनीती में अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे है। जिसमें बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल समेत बाकी कलाकार शामिल हैं। तो वहीं बाकी सितारें अपने वोट देने के अधिकार को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में एक्टर अक्षय कुमार, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर आदि वोट डालते नज़र आए।

akshay kumar

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने डाला वोट

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और जाह्नवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस दौरान वो फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। ऐसे में आज दोनों अपना काम छोड़कर मुंबई आए और अपना कीमती वोट डाला। इसके साथ लोगों से वोट डालने की भी अपील की। तो वहीं नेशनल आइकन राजकुमार ने भी लोगों से वोट की अपील की।

अक्षय कुमार ने लोगों से की ये अपील

अक्षय कुमार ने भी भारत की नागरिकता हासिल होने के बाद मुंबई में अपना वोट दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो, मैंने यही दिमाग में रखकर वोट दिया है।

Lok Sabha Election 2024 akshay kumar cast his vote

इंडिया को जो सही लगे उनके लिए वोट करना चाहिए। इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने चाहिए। मैं जब सुबह 7 बजे आया पोलिंग बूथ खुला हुआ था और 500 से 600 लोग लाइन में खड़े थे”। इसके साथ ही फरहान अख्तर, डायरेक्टर जोया अख्तर सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे दिखाई दे।

देओल परिवार भी पहुंचा वोट डालने

अभिनेता शाहिद कपूर, परेश रावल सुनील शेट्टी,विद्या बालन, आर माधवन, गोविंदा नेहा धूपिया,अनीता राज आदि सितारों ने मुंबई के मतदान केंद्र जाकर वोट डाला। इसके साथ ही देओल परिवार ने भी वोट डालकर जिम्मेदारी निभाई। धर्मेंद्र अपनी पत्नी बीजेपी की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी(Hema Malini) और बेटी एशा देओल के साथ वोट डालने पहुंचे। इसके अलावा वरुण धवन, तब्बू, अनिल कपूर, अनुपम खेर,जैसे कई सितारों ने अपना वोट कास्ट किया।

Back to top button