हरिद्वार : जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन है। तो वहीं लक्सर में लॉक डाउन की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालांकि खाने-पीने जैसी चीजों के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक का दुकानदारों को समय दिया गया है। साथ ही 1 मीटर की दूरी पर रहकर ग्राहकों को सामान दिया जाए ऐसा आदेश शासन प्रशासन का दुकानदारों को दिया गया है लेकिन लक्सर में ठीक उसके विपरीत लक्सर में सड़कों से लेकर दुकानदारों के पास जमावड़ा लगा हुआ है और पुलिस प्रशासन सड़कों पर खड़ा हुआ मूकदर्शक बना हुआ है।
आप वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से लक्सर में आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और शासन-प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार इस घातक बीमारी के लिए काफी प्रयास कर रही है लेकिन लक्सर में लॉक डाउन की उड़ रही धज्जियां पर पुलिस पर भी कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
इस पूरे मामले में तहसीलदार सुनैना राणा का कहना है अगर इस तरह की दुकानदार की कोई अनियमितता पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाहरहाल देखना होगा कि लक्सर में सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन कब तक दिखाई देता है।