देहरादून: कोरोना वायरस के कारण एफआरआई परिसर को लाॅकडाउन कर दिया गया है। जिसके चलते परिसर में रह रहे कई छात्रों की परीक्षाओं पर संकट गहरा गया। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने लाॅकडाउन एफआरआई परिसर में रह रहे परिषदीय परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए अलग से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि परिषदीय परीक्षाओं के मूल्यांकन को भी फिलहाल स्थिगित किया जा रहा है।
- Advertisement -
एफआरआई में तीन ट्रेनी आईएफएस अफसरों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद परिसर को पूरी तरह से लाॅकडाउन कर दिया गया है, जिसके चलते परिसर में रहने वाले बोर्ड परीक्षार्थी आज का पेपर नहीं दे पाए। 23, 24 और 25 मार्च को भी छात्रों को पेपर होने हैं। इसको देखते हुए तय किया गया कि परिसर में रहने वाले छात्रों की परीक्षाएं बाद में अलग से कराई जाएंगी।
परिषदीय परिक्षा का मूल्यांकन 1 से 15 अप्रैल के बीच कराये जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मूल्यांकन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अलग से तिथि निर्धारित की जाएगी।