टिहरी : कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। जिससे कई लोग अन्य राज्यों में फंस गए थे। वहीं धीरे धीरे लोगों को सरकार की मदद से वापस राज्य लाया जा रहा है।
बता दें कि बीते दिनों हरियाणा पंजाब से उत्तराखंड आ रहे 14 लोगों को उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर सरकार द्वारा पौंटा साहिब में राहत शिविर में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। एक महीने क्वॉरेंटाइन का समय पूरा करने के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा आज उत्तराखंड परिवहन की बसों से इन 14 लोगों को अपने घर छोड़ा गया। इन 14 लोगों में 2 युवक टिहरी और 12 उत्तरकाशी के रहने वाले हैं।
उत्तराखंड परिवहन की बस इन लोगों को लेकर सुबह 11 बजे नई टिहरी पहुंची थी लेकिन प्रशासन की धीमी कार्यप्रणाली को देखते हुए यह लोग दो-तीन घंटे तक बस में ही भूखे प्यासे बैठे रहे।कागजी कार्यवाही में घंटों लग गए जिसके बाद पुलिस द्वारा युवकों को खाने को केले दिए गए।
वहीं बस में सवाल उत्तरकाशी के चमन लाल ने बताया कि वो लभी सुबह 6 बजे से बस में हैं। केवल सुबह से एक चाय पी है और चाय पीने के बाद अभी तक जिला प्रशासन द्वारा खाने- पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। बताया कि जिला प्रशासन की धीमी कार्यप्रणाली को चलते रोडवेज की बस में दो घण्टे से अधिक समय से बैठे रहे। कहा कि सरकार को कार्य मे तेजी लाने के लिए स्टाफ बढ़ाना चाहिए ताकि लोग परेशान न हों क्योंकि पहले ही लोग परेशान हैं और फिर यह आकर ओर परेशान हो रहे हैं।


