
पीएम मोदी ने देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया है। वहीं तबलीगी जमात से लौटे जमातियों के रवैये से शासन-प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग मुश्किल में है क्योंकि जमाती खुद सामने नहीं आ रहे हैं और साथ ही देश के कई जगहों पर जमातियों द्वारा परेशान करने की खबर है। बता दें कि देश में अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो गई है।4,400 से ज्यादा लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं
वहीं जमातियों को क्वारन्टाइन करना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। अब तक सैंकड़ों जमातियों को कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं अब इस बीच 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लोग यहीं सवाल कर रहे हैं कि क्या लॉकडाउन बढ़ेगा?
सूत्रों के हवाले से खबर
इस बीच खबर है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में जारी लॉकडाउन के समय को बढ़ाया जा सकता है। जी हां सरकार के शीर्ष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया है कि कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने का अपील की है। जी हां सूत्रों के अनुसार कई सारे राज्यों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से देश में जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है। केंद्र सरकार राज्यों और विशेषज्ञों की सलाह पर विचार कर रहा है।
अभी कोई फैसला नहीं लिया-सरकार
हालांकि सरकार पीसी कर साफ किया है कि अभी कोई फैसला नहीं लिया है। सही वक्त आने पर लॉकडाउन पर फैसला लिया जाएगा। कहा कि अगर कोरोना पर कोई फैसला हुआ तो जनता को जल्द बता दिया जाएगा।
बता दें कि यूपी से खबरें थी कि कई जिलों में लॉकडाउन हटा दिया जाएगा लेकिन यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार क्या फैसला लेती है ये आने वाले समय में पता चलेगा।