चमोली : कोरोना के कहर और लॉक डाउन के बीच मुंबई से पैदल चलकर दो युवक पैदल ही उत्तराखंड अपने गांव के लिए निकले। दोनों युवकों का सफर मुंबई महाराष्ट्र से शुरू हुआ। वो घर पहुंचने ही वाले थे कि लेकिन पुलिस नेे उन्हें पकड़़ लिया। युवकों की उम्र 34 और 32 है। जिन्हें पुलिस नेे पकड़कर क्वाँरनटाइन कराया।
दरअसल लॉकडाउन के चलते चमोली जिले में पुलिस मुस्तैद है जो सघन चेकिंग कर रही है। 1 अप्रैल को दोपहर बाद पुलिस ने दो युवकों को थाना थराली की पुलिस चौकी पर रोका। जिसके बाद दोनों युवकों से पुलिस ने पूछताछ की। युवकों ने बताया कि वह मुम्बई से अपने गांव तहसील देवाल के गांव बोरागाड जा रहे थे। युवकों ने बताया कि 21 मार्च को ही महाराष्ट्र से चले थे और लिफ्ट मांग कर जैसे तैसे मुरादाबाद पहुंचे।
24 मार्च को मुरादाबाद से दोनों युवक पैदल ही अपने गांव के लिए निकले। 9वे दिन आखिरकार दोनों ग्वालदम सीमा पर पहुंचे तो बैरियर पर पुलिस से बचने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों युवकों ने सच्चाई बताई। युवकों ने बताया कि वो अपने गांव बोरागाड़ देवाल जा रहे हैं। युवकों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही नही हो रही है जिसके चलते उन्हें पैदल ही मुरादाबाद से ग्वालदम की दूरी नापनी पड़ी।
दोनों को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा और क्वारनटाइन कराया।