Big NewsNational

बड़ी खबर : इन राज्यों में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कुछ देर में जारी होगी लाॅकडाउन-4.0 की गाइडलाइन

(Lockdown 4.O in Maharashtraलॉकडाउन 3.0 के आखिरी दिन महाराष्ट्र और पंजाब के बाद तमिलनाडु में भी लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। तमिलनाडु की पलानिसामी सरकार ने इस क्रम में अधिसूचना जारी करते हुए लॉकडाउन 4.0 के नियमों की पूरी जानकारी दी है। इससे पहले महाराष्ट्र, पंजाब की सरकारों ने भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा तेलंगाना की सरकार ने 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है।

तमिलनाडु से पहले कोरोना वायरस के गंभीर संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है। के प्रसार को रोकने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया। महज दो दिन पहले ही हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाया गया था लेकिन अब पूरे राज्य के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर तमिलनाडु ने भी ऐसा ही फैसला किया है।

महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी। सभी सरकारी महकमों को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। पंजाब के बाद महाराष्ट्र तीसरा राज्य बना था, जहां पर लॉकडाउन को मई के अंत तक बढ़ाया गया है। इससे पहले 5 मई को ही तेलंगाना की राज्य सरकार ने अपने राज्य में 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए थे।

Back to top button