देहरादून: सामाजिक संस्थान वरदान एवं सेंटर फाॅर रूरल एंड इकोलाॅजी डेवलेपमेंट (क्रेडा) की और से गरीब परिवारों के बच्चों और मजदूरों को पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था की ओर से शाह नगर और शिवलोक काॅलोनी में बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया।
दोनों ही संस्थाएं इस कार्यक्रम को पिछले एक सप्ताह से लगातार चला रही हैं। अब तक करीब 200 परिवारों के बच्चों को दूध पैकेट, बिस्कुट और फल बांटे गए। संस्था को इस दौरान पार्षदों और पुलिस का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। लोगों को सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए गए। साथ ही जागरूक भी किया जा रहा है।
वरदान संस्था के सचिव जीएनएस गुरुदत्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से भी वित्तीस सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि लोअर नथनपुर की पार्षद रविंद्र गुसांई, डिफेंस काॅलोनी पार्षद सुशीला रावत के सहयोग से गर्भवती महिलाओं को मदद उपलब्ध कराने में मदद की।

