
लॉकडाउन का उलंगन कर अस्पताल की एम्ब्युलेंस में नैनीताल घूमने आना एक परिवार को भारी पड़ गया। नैनीताल पुलिस ने बारापत्थर चौकी में उत्तर प्रदेश नंबर की एम्बुलेंस को चैकिंग के दौरान पकड़कर कोतवाली पहुंचा दिया। सरोवर नगरी में कोतवाली के बाहर खड़ी यू.पी.21बी.एन.4849 नंबर की एम्बुलेंस में पांच लोगों को बैठाकर नैनीताल में तफरी के लिए लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन कर प्रवेश कराने का आरोप लगा। पुलिस ने जब सवारियों से पूछताछ की तो कोई भी व्यक्ति नैनीताल आने का वैध कारण नहीं बता पाया और ना ही कोई कागज पेश कर सका। पुलिस ने एम्बुलेंस को सीज कर दिया और सभी सवारियों का अस्पताल में मेडिकल करवा दिया। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन उलंगन में 188 के तहत कार्यवाही की है और सभी रेड जोन से आये लोगों को मैडिकल के लिए भेज दिया है । पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग कों सभी लोगो को क्वारेन्टीन करने के लिए पत्र भी दिया है।