लोहाघाट: लाॅकडाउन के बाद से देश केा अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोग अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं। कई लोगों को अलग-अलग जगहों पर रोका गया है। लेकिन, कुछ लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं और किसी भी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं। ऐसा ही एक मामला लोहाघाट में सामने आया है। जहां अलीगढ़ से पैदल चलकर 11 युवक लोहाघाट तक पहुंच गए। इन युवकों की मेडिकल जांच करने के बाद इनको क्वारंटीन कर दिया गया है। ये सभी युवक अलीगढ़ के एक होटल में काम करते हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि 11 युवक पैदल मानेश्वर से लोहाघाट की ओर आ रहे हैं। सूचना पर एसओ मनीष खत्री ने मानेश्वर जाकर उन युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा। वहां एसडीएम आरसी गौतम भी पहुंच गए। एसडीएम ने बताया कि सभी युवकों का मेडिकल परीक्षण किया गया है। सभीको 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी।