Big NewsUttarakhand

Lok Sabha Election 2024 : करन माहरा का बड़ा बयान, उत्तराखंड में भाजपा मिशन लोटस के तहत कर रही है काम

लोकसभा चुनाव नज़दीक है और तारीखों का ऐलान हो चुका है। अब पार्टियों के नेताओं का दल बदल का दौर भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड में कांग्रेस के नेता लागतार भाजपा का दामन थाम रहे हैं। पहले मनीष खंडूरी, फिर दो पूर्व विधायक व कई नेता और अब बीते दिन उत्तराखंड की बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। जिसे कांग्रेस में अफरा-तफरी का माहौल है। इसी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया।

भाजपा के पास मोदी वाशिंग मशीन

उत्तराखंड पीसीसी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की बीजेपी डर दिखाकर और मुकदमों और जेल जाने के डर से ही कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है की बीजेपी ने एक ऐसी वाशिंग मशीन बनाई है जिसमे डालने के बाद जिनको बीजेपी दागी नेता कहती है वहीं बाद में क्लीन होकर निकलते हैं। यानी बीजेपी में शामिल होते ही वही नेता पाक साफ हो जाते है। ये बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है जो सबके सामने जाहिर है।

हम दोबारा से कांग्रेस को करेंगे खड़ा – करन माहरा

लोकसभा से पहले कांग्रेस का कुनबा लगातार घट रहा है। कांग्रेस से जुड़े तमाम कार्यकर्ता, पूर्व विधायक और विधायक भी भाजपा का रुख कर रहे हैं। बीते दिन बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली जिससे सियासत गरमा गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है की जो चरित्रवान लोग हैं वो बीजेपी में चले जाएं तो इससे शुभ संकेत कांग्रेस के लिए नहीं हो सकते। हम दोबारा से पूरी मेहनत के साथ जमीनी कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस को खड़ा करेंगे।

अपने आप को बचाने के लालच में भाजपा में गए भंडारी

माहरा ने कहा की राजेंद्र भंडारी के जाने के बाद पूरे चमोली जनपद में एक अलग सा उत्साह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा की वो ये पूछ रहे हैं की चमोली में 17 लोग करेंट से मरे जोशीमठ बर्बाद हुआ, अंकिता को न्याय नही मिला, केदारनाथ में चोरी हुई उस पर जांच नहीं बैठी उसके बाद भी भंडारी अपने आप को बचाने के लालच में भाजपा में गए। अब भंडारी के जाने के बाद जो घर बैठे कार्यकर्ता थे वो भी घर से बाहर निकले हैं जो उत्साह बढ़ाने वाला है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button