जानकारी के अनुसार मनखार 18 पुत्र अब्दुल रहमान निवासी लक्ष्मीपुर, आमीर 25 पुत्र आलिम निवासी सहसपुर व शादाब 20 पुत्र आकिल निवासी सहसपुर बाइक से सेलाकुई की ओर से सहसपुर आ रहे थे।
चोरखाला के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दारोगा पुनीत दनोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मनखार व आमीर की मौत हो चुकी थी।
गंभीर घायल शादाब को पुलिस ने 108 से सिनर्जी अस्पताल के लिए भेजा, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के आने तक तीनों सड़क पर ही पड़े रहे। दारोगा के अनुसार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।