Big NewsNainital

उत्तराखंड का खतरनाक LIVE वीडियो, देखते ही देखते खाई में समाई ‘सड़क’

नैनीताल : पिछले 24 घंटे में पहाड़ी क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बरसात की वजह से हल्द्वानी हैड़ाखान मार्ग भरभरा कर धराशाई हो गयी, हैड़ाखान की इस वीडियो में आप देख सकते हैं की किस तरह हल्द्वानी हैड़ाखान मार्ग मुरकुड़िया के पास किस तरह राज्य मार्ग बरसात के बाद लैंडस्लाइड की तरह भरभरा कर गिर गया। इस मार्ग के लैंडस्लाइड हो जाने की वजह से तकरीबन 80 गांव से जाने वाला संपर्क मार्ग बंद हो गया है, हल्द्वानी से 40 किलोमीटर की दूरी पर अभी भी प्रशासन ने मार्ग खुलवाने के लिए अब भी मशीनरी नहीं भेजी है।

Back to top button