Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड के लोगों को अरविंद केजरीवाल सीधे कर रहे फोन, बोले-जी, जी, दिल्ली का सीएम

AAM ADMI PARTY
काशीपुर : उत्तराखंड में अपना अस्तित्व खोज रही आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक आडियो संदेश जारी किया है। ऑडियो संदेश को लेकर काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और आप सुप्रीमो का संदेश लोगों तक पहुंचाया। प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने ऑडियो मैसेज को लेकर विस्तार से बताया। दरअसल उत्तराखंड के लोगों को अरविंद केजरीवाल सीधे फोन कर रहे हैं। आडियो में केजरीवाल कहते हैं कि “हेलो, कैसे हैं आप? मैं अरविंद केजरीवाल बोल रहा हूँ।, जी, जी, दिल्ली का मुख्यमंत्री। परिवार में किसी को कोरोना तो नहीं हुआ है? दिल्ली में तो अब काफी कंट्रोल में है कोरोना। हमन काकाफी कदम उठाए हैं इसके लिए। फिर आडियो में केजरीवाल सीधे भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि कुछ साल पहले दिल्ली में स्थिति बड़ी खराब थी। दो ही पार्टियाँ थी कांग्रेस और भाजपा। लोग एक बार एक पार्टी को वोट दे देते थे एक बार दूसरी पार्टी को। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। फिर लोगों ने अपनी पार्टी बनाई आम आदमी पार्टी। जिसकी सरकार बनने पर स्थिति सुधरी। स्कूल कालेज सड़कों की हालत सुधरी। मुफ्त पानी मिला। बिजली मुफ्त मिली। आगे केजरीवाल कहते हैं कि उत्तराखंड में भी अच्छे स्कूल हो सकते हैं। सड़क अच्छी हो सकती है। बिजली फ्री हो सकती है। आइये मिलकर देवभूमि को संवारें।

Back to top button