
उत्तराखंड में दायित्वधारियों की एक और सूची जल्द जारी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देर रात तक सूची जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही जारी होगी दायित्वधारियों की सूची
सूत्र की माने तो आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन और सरकार के स्तर पर लंबे समय से मंथन चल रहा था, जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। दायित्वधारियों की सूची पूरी तरह तैयार है और हरी झंडी मिलते ही इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष पहले ही दे चुके हैं संकेत
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहले ही इसको लेकर संकेत दे चुके हैं कि जल्द ही संगठन को मजबूती देने के लिए दायित्वधारियों की घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस सूची के जरिए चुनाव से पहले संगठनात्मक संतुलन साधने और कार्यकर्ताओं को साधने की रणनीति पर काम किया गया है।
ये भी पढ़ें: धामी सरकार ने जारी की दायित्वधारियों की दूसरी लिस्ट, 18 और कार्यकर्ताओं को बांटे दायित्व
आधिकारिक तौर पर नहीं हुई किसी मान की पुष्टि
हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर किसी नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब सभी की निगाहें शासन की अंतिम मंजूरी पर टिकी हैं, जिसके बाद दायित्वधारियों की अगली सूची सामने आ सकती है।