तमिनलडु: दीपावली में पटाखे तो लोगों ने जमकर फोड़े ही। मिठाइयों की भी जमकर बिक्री हुई। इस दौरान शराब की भी खूब बिक्री हुई। दीपावली के दौरान हुई शराब की बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। त्योहार के दौरान तीन दिनों में बेची गई शराब से सरकार को 455 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। सरकार ने इस सीजन के दौरान 385 करोड़ रुपये के शराब बिक्री का लक्ष्य रखा था।
एचटी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित शराब की खुदरा दुकानों से हुई बिक्री के दौरान यह रिकार्ड बना। जबकि 2018 में इसकी बिक्री 325 करोड़ रुपये की हुई थी। सूत्रों ने बताया कि 25 अक्तूबर को 100 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जबकि 26 अक्तूबर को 183 करोड़ रुपये और 27 अक्तूबर को 172 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।
तमिलनाडु में भारत में निर्मित विदेशी शराब की बिक्री राज्य सरकार तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से करती है। पिछले साल बजट में दी गई जानकारी के अनुसार आईएमएफएल की बिक्री से 26,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि वास्तविक कारोबार 31,757 करोड़ रुपये रहा था।