हरिद्वार जिले के के 44 देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों से शराब पूरी तरह गायब मिली है। इन ठेकों में एक भी बोतल नहीं मिली। जबकि कई अन्य ठेकों में स्टॉक कम मिला है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। 22 मार्च से ही हरिद्वार के देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों पर ताला लगा दिया गया था।
आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के शटरों पर सील लगाई थी, लेकिन पीछे से ताला तोड़कर कई जगह शराब निकाली गई। दुकानों के शटर टूटने जानकारी के बाद प्रभारी आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने जिलाधिकारी सी रविशंकर की अनुमति के बाद ठेकों का स्टॉक चेक कराया था। लक्सर, हरिद्वार और रुड़की सर्किल के तीनों इंस्पेक्टरों ने एक-एक कर ठेकों में स्टॉक जांचा। 44 ठेकों से शराब गायब मिली।