नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक नेपाली के टैक्सी स्टैंड के समीप दीवार से नीचे गिरने की सूचना के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची। लॉक डाउन के दौरान घर के समीप नेपाली राम बहादुर नशे की हालत में बैठा था। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि उन्हें 112 इमरजेंसी सेवा से नेपाली के 15 फीट नीचे गिरने की सूचना मिली। इसके बाद उनकी टीम घटनास्थल पहुंची।
उन्होंने बताया कि श्रमिक के सिर से बहुत ज्यादा खून निकला था और वो गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि श्रमिक की जेब से एक साबुत शराब की बोतल भी बरामद हुई।