Udham Singh Nagar

उत्तराखंड में शराब बिक्री शुरु, नशे में धुत्त व्यक्ति की नीचे गिरने से मौत

appnu uttarakhand newsनैनीताल(मोहम्मद यासीन) : उत्तराखण्ड के नैनीताल में मंगलवार को शराब बिक्री शुरू होते ही बुधवार को इसका साइड इफेक्ट देखने को मिला। जी हां नशे में धुत नेपाली श्रमिक की नीचे गिरकर मौत हो गई।
नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक नेपाली के टैक्सी स्टैंड के समीप दीवार से नीचे गिरने की सूचना के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची। लॉक डाउन के दौरान घर के समीप नेपाली राम बहादुर नशे की हालत में बैठा था। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि उन्हें 112 इमरजेंसी सेवा से नेपाली के 15 फीट नीचे गिरने की सूचना मिली। इसके बाद उनकी टीम घटनास्थल पहुंची।
उन्होंने बताया कि श्रमिक के सिर से बहुत ज्यादा खून निकला था और वो गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि श्रमिक की जेब से एक साबुत शराब की बोतल भी बरामद हुई।

Back to top button