(योगेश) राज्य सरकार द्वारा शराब पर लगाए गए कोरोना टैक्स के खिलाफ शराब व्यवसायी अब खुलकर सामने आ गए हैं। नैनीताल जिले में शराब कारोबारियों ने बैठक कर आज से अनिश्चितकालीन शराब की दुकान को बंद कर दिया है।
व्यवसायियों का कहना है कि सरकार ने जो कोटा सिस्टम लागू किया है उससे पिछले 1 महीने में काफी नुकसान हुआ है। साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष का माल अभी तक नहीं बिक सका था। ऊपर से नए वित्तीय वर्ष में जबरन शराब की दुकान को खोलने का दबाव आबकारी विभाग द्वारा बनाया जा रहा है।
शराब व्यवसाईयों का कहना है कि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में करीब 36 सौ करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य रखा है इसको पूरा करना बेहद मुश्किल है क्योंकि जिस तरह से सरकार ने कोरोना के नाम पर 5 रुपये से लेकर 250 रुपये तक का टैक्स लगाया है, उससे शराब की बिक्री पर असर पड़ा है। साथ ही व्यवसाई महीने का अधिभार देने में भी असमर्थ हैं। नैनीताल जिले में शराब की करीब 63 दुकानें हैं जिसमें सभी दुकानें आज बंद हैं। शराब कारोबारियों ने जिस तरह का रुख तैयार किया है इससे लगता नहीं कि शराब की दुकानें जल्द खुल सकती हैं।