Nainitalhighlight

हल्द्वानी में महंगे दामों में बिक रही शराब, सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश

नए वित्तीय वर्ष के बाद शराब के बढ़ाए गए दामों की वजह से अब हल्द्वानी में जमकर ओवर रेटिंग का खेल चल रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद अब तक ओवर रेटिंग पर लगाम नहीं लग पाया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

महंगे दामों में बिक रही शराब

बता दें हल्द्वानी में दुकानदार बिना किसी डर के जमकर शराब की ओवररेटिंग का खेल खेल रहे हैं। इसके साथ ही बिना किसी डर के ओवर रेट में बेची गई शराब का बिल बिना किसी डर के धड़ल्ले से काटकर दे रहे है। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की कार्रवाई भी की गई। बावजूद इसके ओवर रेटिंग में लगाम नहीं लग पाई है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया संज्ञान

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी का कहना है कि नए वित्तीय वर्ष में शराब विक्रेताओं को आबकारी विभाग की तरफ से निर्देशित भी किया गया है कि नए रेट लिस्ट को चस्पा किया जाए। इसके बाद भी कई जगह रेट लिस्ट नहीं लगाई जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि अब दुकानों में लगे सीसीटीवी भी चेक किये जाएंगे। इसके साथ ही टीम को लगातार मॉनीटरिंग करने को कहा गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button