रेड्डिट पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा है कि फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज डिलीट करने के लिए दो विकल्प सामने नजर आ रहे हैं, जो रिमूव फॉर एवरीवन और रिमूव फॉर यू हैं। अब तक आप फेसबुक पर किसी भी चैट के मैसेज को डिलीट कर सकते थे, लेकिन आप इस मैसेज को रिसीवर के पास से डिलीट नहीं किया जा सकता था।
हालांकि इस फीचर को अभी व्हाट्सएप के फीचर की तरह नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यूजर ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसमें व्हाट्सएप के फीचर की तरह टाइम लिमिट है या नहीं। बता दें कि व्हाट्सएप मैसेज डिलीट करने के लिए एक टाइम लिमिट है, जिसके बाद इसे डिलीट नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि फेसबुक और व्हाट्सएप दोनों पर लंबे समय से डार्क मोडका इंतजार हो रहा है। हाल में ही एक यूजर ने फेसबुक मैसेंजर पर डार्क मोड फीचर की तस्वीर साझा की थी। इसमें मैसेंजर पर मौजूद व्हाइट हिस्सा ब्लैक दिख रहा था, जबकि टेक्स्ट व्हाइट और फोटो कलर्ड नजर आ रही थी। उम्मीद का रही है कि इस साल फेसबुक और व्हाट्सएप दोनों पर डार्क मोड फीचर आ जाएगा।