महाविद्यालय में ना तो बीए में पूरे विषय हैं और ना एमए के पूरे सबजेक्ट हैं। जो विषय हैं भी उनके पूरे शिक्षक ही नहीं हैं। महाविद्यालय में लंबे समय से गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र और संस्कृत जैसे विषयों की मांग हो रही है, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर तक नहीं हैं। प्रोफेसरों के ज्यादातर पद रिक्त चल रहे हैं।
छात्र संघ और महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है। उनके आंदोलन को आज 3 दिन हो चुके हैं। छात्र संघ अध्यक्ष राज मोहन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय में टिहरी जिले के नैनबाग क्षेत्र से सटे उत्तरकाशी जिले, टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड और देहरादून जिले के जौनसार क्षेत्र के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं। विषय और प्राध्यपकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है। मजबूरन बच्चों को देहरादून का रुख करना पड़ता है।